main slideप्रेस विज्ञापित

उत्‍तर रेलवे द्वारा सदभावना दिवस-2023 काआयोजन !

नई दिल्‍ली – भारत के सभी धर्मों के बीच सामुदायिक समरसता, राष्‍ट्रीय एकता, शांति, प्‍यार और लगाव को लोगों में बढावा देने के लिए प्रत्‍येक वर्ष, 20 अगस्‍त को सदभावना दिवस मनाया जाता है । इसी क्रम में आज उत्‍तर रेलवे ने प्रधान कार्यालय, बडौदा हाउस, नई दिल्‍ली में सदभावना दिवस-2023 का आयोजन किया । श्री शोभन चौधुरी, महाप्रबंधक उत्‍तर रेलवे ने रेलकर्मियों को सदभावना दिवस की शपथ दिलाई । इस अवसर पर रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी तथा कर्मचारीगण भी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर श्री चौधुरी ने कहा कि जाति, क्षेत्र, धर्म और भाषा को बिना ध्‍यान दिये भारत के सभी लोगो को भावनात्‍मक एकात्‍मकता और सदभावना के लिए कार्य करना, देश की प्रगति के लिए अति महत्‍वपूर्ण है । इस सब को हिंसा के बिना, संवैधानिक साधनों और बातचीत के द्वारा सच्‍चे मन से दूरियों को मिटाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button