सचिन पायलेट अपनी सरकार को करेंगे टारगेट, प्रेसवार्ता में किया खुलासा
जयपुर:सचिन पायलट ने एक बार फिर प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को खुलकर टारगेट किया। पायलट ने गहलोत.वसुंधरा में गठजोड़ और मिलीभगत के सवाल खड़े करते हुए दोनों को जमकर आड़े हाथ लिया। पायलट बोले. गहलोत के साथ मैंने और सभी कांग्रेस नेताओं ने पिछली बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप लगाते हुए जनता से वादा किया था कि हमारी कांग्रेस सरकार आएगीए तो पूरी जांच करवाई जाएगी और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन आज दुख की बात है कि करीब साढ़े 4 साल का समय कांग्रेस को सत्ता में रहते हो गयाए अब तक कोई जांच नहीं करवाई गई। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट करवानी है तो यह काम करना होगा। अब चुनाव में केवल 6.7 महीने का समय बचा है। फिर आचार संहिता लग जाएगीए तो जांच कब करवाएंगेघ् गहलोत से ज़्यादा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते मैंने भी आरोप लगाए थे। इसलिए जनता में हमें कार्रवाई कर दिखाना होगा। केंद्र सरकार सीबीआईए ईडीए इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रही.
पकड़ा गया नाबालिक से RAP करने वाला दरिंदा,पुलिस ने 24 घटें के किया अंदर गिरफ्तार
सचिन पायलट ने कहा कि आज केंद्र सरकार सीबीआईए ईडीए इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रही है। कांग्रेस नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और उन्हें समन भेजे जा रहे हैं। पेशियां लग रही हैं। लेकिन राजस्थान में हमारी ही कांग्रेस सरकार अपनी एजेंसियों का उपयोग और सदुपयोग तक नहीं कर रही है। बीजेपी की पिछली सरकार के भ्रष्टाचार की कोई जांच नहीं करवाई जा रही है।