main slideअंतराष्ट्रीय

स्थानीय जू से जानवरों को चुराते नजर आ रहे रूसी सैनिक

यूक्रेन (Russian soldier) के खेरसॉन से वापस लौट रहे रूसी सैनिक एक स्थानीय जू से जानवरों को चुराते नजर आ रहे हैं यूक्रेन रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया(Russian soldier)  पर पोस्ट कर यूक्रेन के अधिकारियों ने घटना की निंदा की है।

चिड़ियाघरों से रूसी सिपाहियों के जानवरों को चुराते हुए कई वीडियो वायरल हुए।रूसी सैनिक रैकून को पूंछ से पकड़कर पिंजरे में डाल रहा है। वहीं रैकून खुद को छुड़ाने के लिए संघर्ष करता नजर आ रहा है।

वीडियो यूक्रेन में आंतरिक मंत्रालय मामलों के मंत्री के सलाहकार एंटन गेराशेन्को ने शेयर किया है। इसमें रूसी सिपाही एक लामा को ट्रक में लामा को चढ़ाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button