main slideअंतराष्ट्रीय

रूसी सेना ने यूक्रेन के तीसरे बिजली स्टेशन को किया तबाह – राष्ट्रपति जेलेंस्की

रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ताबड़तोड़ हमला बोला है। ईरानी में बने कामिकेज ड्रोन से ये हमले किए जा रहे हैं। क्रीमिया पुल पर हमले के बाद रूस जवाबी कार्रवाई कर रहा है। यूक्रेन में तबाही का मंजर। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना ने उसके ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को लक्षित हमले करना शुरू कर दिया है। जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के तीसरे बिजली स्टेशन को नष्ट कर दिया है। वहीं, क्रेमलिन ने कहा कि उसे यूक्रेन में ईरानी ड्रोन का उपयोग करने के बारे में कोई जानकारी नहीं। बता दें कि यूक्रेन और पश्चिम ने कहा है कि मास्को ने घातक हमलों के लिए तेहरान के ड्रोन का इस्तेमाल किया है।

राजधानी कीव पर रूस का ताबड़तोड़ हमला

रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ताबड़तोड़ हमला बोला है। ईरानी में बने कामिकेज ड्रोन से ये हमले किए जा रहे हैं। कीव में रूस के हवाई हमले के बाद सायरन और विस्फोटों की आवाज सुनी गई। मेयर विटाली क्लिट्स्को के अनुसार ड्रोन हमलों से शेवचेनकिव्स्की इलाके में आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है। उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के कार्यालय प्रमुख एंड्री यरमक ने कहा कि ये हमले कामिकेज ड्रोन से किए गए। पिछले सप्ताह भी कीव व यूक्रेन के अन्य शहरों में रूसी मिसाइलों से हमला किया गया था। इसमें अनेक लोग मारे गए थे।

कीव में ताजा धमाके 16 अक्तूबर रात को किए गए थे। दरअसल, बीते दिनों क्रीमिया से यूक्रेन को जोड़ने वाले पुल पर बमबारी की गई थी। इसका मकसद रूस से यूक्रेन में सैन्य सामग्री व रसद आपूर्ति रोकना था। हालांकि, पुल को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा और कुछ घंटों बाद ही इसे फिर खोल दिया गया। लेकिन पुल पर हमले से रूस के राष्प्ट्रति व्लादिमीर पुतिन बौखला गए हैं। इसके बाद रूसी सेना ने यूक्रने पर हमले और तेज कर दिए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button