अंतराष्ट्रीय

यूक्रेन को कभी जीत नहीं पाएगा रूस(Russia )

वॉरसॉ. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को पौलेंड में कहा कि रूस(Russia ) -यूक्रेन युद्ध ने दुनिया भर में लोकतंत्र की रक्षा के लिए पश्चिमी संकल्प को और दृढ़ कर दिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को पोलैंड की राजधानी वॉरसॉ में अपनी कीव यात्रा के बाद रूस पर जमकर हमला बोला. जो बाइडन ने कहा कि रूसी सेना ने युद्ध में अपराध किए और यूक्रेन में नागरिकों को निशाना बनाया. रूस कभी भी यूक्रेन पर जीत हासिल नहीं कर पाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इस बात में किसी तरह का शक नहीं होना चाहिए कि अमेरिका हर हाल और हर वक्त यूक्रेन के साथ खड़ा है. पुतिन को यह याद रखना होगा कि नाटो में बंटवारा मुमकिन नहीं है. हम बिना रुके और बिना थके यूक्रेन की मदद करते रहेंगे. पुतीन जमीन पर कब्जे के लिए यह सब कर रहे हैं. यहां शाही महल में यूक्रेनी शरणार्थियों और पौलेंड की जनता को संबोधित करते हुए बाइडन ने कहा, ‘दुनिया के लोकतंत्र आज, कल और हमेशा स्वतंत्रता की रक्षा के लिए खड़े रहेंगे.’

अपने संबोधन से पहले बाइडन ने पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रयूज डी. से मुलाकात की. यहां राष्ट्रपति भवन में बाइडन ने कहा, ‘हमें यूरोप में हर हाल में सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी.’ जो बाइडन ने कहा कि यह साल हर लिहाज से बेहद जरूरी है. रूस की फौज ने बेरहमी और वहशियाना काम किए है. इंसानियत के खिलाफ अपराध किए हैं. इसके बावजूद उन्हें शर्म नहीं आती. पुतिन की फौज ने क्या नहीं किया. आम लोगों का कत्ल-ए-आम किया. घर उजाड़ दिए.

साथ ही यह भी आरोप लगाया कि रेप जैसे घिनौने अपराध का इस्तेमाल हथियार की तरह किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन के बच्चों का भविष्य छीन लिया. ट्रेन, स्कूल, हॉस्पिटल और अनाथालय पर तक बम बरसाए गए. इन चीजों को कैसे नजरअंदाज किया जाए. यूक्रेन के लोग भी खास हैं और मैं दावे से कह सकता हूं कि रूस कभी यूक्रेन को नहीं जीत सकता.

जो बाइडन ने कहा, ‘रूस यूक्रेन में अपने दुर्व्यवहार की कीमत चुका रहा है. हमने एक प्रमुख अर्थव्यवस्था पर अब तक के सबसे बड़े प्रतिबंध लगाए हैं और हम इस सप्ताह और घोषणा करेंगे. हम इस युद्ध के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराएंगे और मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए न्याय मांगेंगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button