Russia Ukraine War : ‘परमाणु आतंक’ फैलाने और चेरनोबिल आपदा को दोहराना चाहते हैं पुतिन

Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज नौवां दिन है। यूक्रेन पर रूसी सेना का हमला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने परमाणु पावर प्लांट पर रूस के हमले के बाद एक वीडियो जारी कर उसपर ‘परमाणु आतंक’ का आरोप लगाया है। जेलेंस्की ने कहा कि परमाणु पावर प्लांट पर हमला दर्शाता है कि पुतिन चेरनोबिल आपदा को दोहराना चाहते हैं।
रूस यूक्रेन युद्ध : IAEA ने किया आगाह, बढ़ सकता है रेडिएशन !
दूसरी और रूसी सैन्य बलों ने यूक्रेन के दक्षिणपूर्व में यूरोप के सबसे बड़े जापोरिज्जिया न्यूक्लियर पावर प्लांट को भी जब्त कर लिया। न्यूज एजेंसी रायटर के अनुसार एक स्थानीय प्राधिकरण ने यह दावा किया है कि रूस की सेना ने सुबह हमला करने के बाद इसको अपने कब्जे में ले लिया है। बता दें कि आज सुबर ही रूस ने इस प्लांट पर हमला किया था जिसके बाद इसमें भयंकर आग लग गई थी जिसको बाद में बुझा लिया गया था।