ग्रामीण श्रमिकों को अधिक से अधिक कार्य दिए जाएं : सुनील यादव मम्मन

जौनपुर -: विकासखंड करंजाकला में के सभागार में आपात बैठक बुलाई गई । जिसमें अधिकारियो कर्मचारियो प्रधानों को हर घर तिरंगा अभियान भव्य तरीके से मनाने का जोर दिया। गांव के श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार या कार्य दिए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में ग्रामीण विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई।
हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर ले हिस्सा : परियोजना निदेशक
बता दें कि ब्लाक सभागार मे ग्राम प्रधानो व कर्मचारियों अधिकारियों अन्य सदस्यों की आपात बैठक ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता सुनील यादव मम्मन की अध्यक्षता में हुई।
उन्होंने कहा कि श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा गांव में मनरेगा योजना के तहत रोजगार कार्य दिए जाएं, इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गांव के विकास कार्यों योजनाओं को हर तबके तक पहुंचाया जाए।
जिसका लाभ सभी लोगों को मिल सके। ग्रामीणो को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाए।और आगमी काकोरी शताब्दी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास भाईचारे की संगत में मनाया जाए ।
https://www.facebook.com/61556421666334/videos/1343493959941640
बैठक में परियोजना निदेशक केके पांडेय ने कहा कि जो भी योजनाएं गांव में चल रही हैं उसमें किसी तरह की कोताही न बरती जाए शासन के मनसा अनुसार हर घर तिरंगा अभियान में जिसको जो जिम्मेदारी मिल रही है ।
उसको प्रमुखता से अमल में लाए और लोगों से आह्वान किया कि राष्ट्र का गौरव तिरंगा लोगों के घरों को सुशोभित करें यही देश की सफलता होगी । इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रामदुलार यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि चंदन यादव ,रमेश यादव, राजकुमार सोनकर, विनय सिंह,सुरेंद्र कुमार महेश सोनकर ,अवधेश कुमार, व सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।