main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंव्यापार
रुपया एक पैसा टूटा

मुंबई 25 June : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर में मजबूती आने के और घरेलू स्तर पर शेयर बाजार की तेजी के बीच आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसा टूटकर अब तक रिकार्ड निचले स्तर 78.33 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
पिछले दिवस रुपया 78.32 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
किचन एप्लायंस बाजार में प्रवेश करना चाहती है क्रॉम्प्टन
रुपया आज 12 पैसे की मजबूती के साथ 78.20 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान यह 78.35 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक टूटा लेकिन डॉलर की बिकवाली शुरू होने से यह 78.20 रुपये प्रति डॉलर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 1 पैसा टूटकर 78.33 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।