शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे टूटा
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव और विदेश में डॉलर की मजबूती के चलते अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 77.71 पर आ गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा निवेशक कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी के लगातार बाहर जाने से भी चिंतित हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 77.72 पर खुला। बाद में इसमें थोड़ा सुधार आया और यह 77.71 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की गिरावट दर्शाता है।
मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक महाराष्ट्र में 220 करोड़ रुपये निवेश करेगी
रुपया पिछले सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.66 पर बंद हुआ था। इसबीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.73 प्रतिशत बढ़कर 120.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।