रुद्र हेलीकॉप्टर ने रात में टारगेट को किया हिट(रुद्र हेलीकॉप्टर )

नई दिल्ली : भारतीय सेना की स्पीयर कॉर्प्स ने एक्स पर पोस्ट एक वीडियो में रुद्र हेलीकॉप्टर (रुद्र हेलीकॉप्टर ) को रात के अंधेरे में लक्ष्य पर हमला करते दिखाया है. रुद्र, ध्रुव हेलीकॉप्टर का लड़ाकू वर्जन है. साथ ही यह देश का पहला स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर है. इसका निर्माण भारतीय सेना और वायु सेना की आवश्यकताओं के मद्देनजर यिका गया है. वीडियो में इस बात की झलक मिलती है कि रुद्र हेलीकॉप्टर में रात में लड़ने के लिए कितना दमखम है.
इसके बाद रुद्र को रात में उड़ान भरते देखा जाता है. कुछ देर तक निचले स्तर पर उड़ान भरने के बाद यह अंधेरे में लक्ष्यों पर रॉकेट दागता है और उन्हें ध्वस्त कर देता है. हालांकि, नाइट विजन के कारण ये दृश्य बेहद साफ नजर आते हैं. इसके बाद बारी आती है रुद्र में लगी गन की, जो ताबड़तोड़ गोलियां बरसाती हैं. स्पीयर कॉर्प्स ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “कोई भी मिशन, कोई भी समय, कोई भी जगह.”
5.8 टन वजनी है रुद्र हेलीकॉप्टर
रुद्र को भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है. इस मल्टीरोल हेलिकॉप्टर का वजन 5.8 टन है. रुद्र हेलीकॉप्टर 52 मीटर लंबा है और इसकी ऊंचाई 16.4 मीटर है. वहीं इसकी अधिकतम गति 291 किलोमीटर प्रति घंटा और रेंज तकरीबन 600 किलोमीटर है.
70 एमएम रॉकेट और मिसाइलों से है लैस
टैंकों को नष्ट करना और जमीनी सैनिकों को फायर सपोर्ट देने के साथ ही इसका निर्माण निगरानी के लिए किया गया है. 20 एमएम की गन के साथ ही रुद्र 70 एमएम रॉकेट और कम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से भी लैस है.