आई एफ एस प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात रहे रूद्र गौरव श्रेष्ठ ईरान में भारत के अगले राजदूत !
लखनऊ- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान,पुलिस सुशासन,सुरक्षा, संवाद नीति पर काम कर रही- एडीजी,अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम जारी- एडीजी,माफियाओं पर पुलिस कार्रवाई कर रही है – एडीजी,महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है- एडीजी,विभाग में महिलाओं की भर्ती की जा रही है – एडीजी,प्रदेश के थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई- एडीजी,मार्च 2022 से अब तक कोई साम्प्रदायिक घटना नहीं-ADG,पुलिस रेस्पॉन्स व्हिकल के समय को कम किया गया-ADG,हमारे डिजिटल वॉलेंटियर्स है उनका भी सहयोग है-
एडीजी,विभाग और शासन का उल्लेख सराहनीय है- एडीजी एलओ,कोरोना काल में भी कोई घटना नहीं होने दी गई- एडीजी,त्योहार के समय में भी बेहतर व्यवस्था की गई- एडीजी,माफियाओं के प्रति विशेष अभियान चलाया गया- एडीजी,2827 करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई-एडीजी,590 मुकदमों में 506 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए-एडीजी,12 लोग पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं- एडीजी एलओ,दो माफियाओं के सहयोगियों को मृतुदण्ड की सजा-ADG.