आरएसएस पदाधिकारी ने अंकिता के परिजनों पर की विवादित फेसबुक पोस्ट !
आरएसएस विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल की अंकिता हत्याकांड का लेकर फेसबुक पर विवादित फोस्ट डालने से स्थानीय युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दून तिराहे पर युवाओं ने आरएसएस का का पुतला फूंककर आक्रोश जताया। आक्रोशित युवाओं नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में तहरीर दी। मंगलवार को युवा दून तिराहे पर एकत्रित हुए। गुस्साए युवाओं ने आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताकर आरएसएस का पुतला फूंका। उसके बाद उन्होंने कोतवाली में पहुंचकर संबंधित नेता के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कर्णवाल ने अपने फेसबुक आईडी में एक पोस्ट जारी कि जिसमें उन्होंने अंकिता भंडारी व उनके परिजनों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है।
आरोप है कि विपिन कर्णवाल का रिजॉर्ट रायवाला में है, जिसमें शराब परोसी जाती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रिजॉर्ट की जांच की मांग की है। आरोप है कि रायवाला क्षेत्र में कुछ अवैध संपत्ति जोड़ी और कब्जा की गई है, जिसकी जांच होनी चाहिए। इस मौके पर जितेंद्र पाल पाठी, एकांत गोयल, नेता प्रतिपक्ष निगम मनीष शर्मा, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, सुधीर गुप्ता, प्रवीण जाटव, मनीष शर्मा, दीपक जाटव, मधु मिश्रा, सोनू पांडे, हरिराम वर्मा, आदि शामिल थे।