क्षतिग्रस्त पुल/पुलियों की मरम्मत एवं पुनर्निमाण की परियोजना हेतु 5 करोड़ रूपये स्वीकृत
सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा सिंचाई खण्ड फिरोजाबाद के अंतर्गत हैदरनगर, सिकतरा, लोधीपुर, सीतापुर, पिलकखतरा, नूह, राजवाहों एवं इनकी प्रणालियों के क्षतिग्रस्त पुल/पुलियों की मरम्मत एवं पुनर्निमाण की परियोजना हेतु 5 करोड़ रूपये स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस सम्बन्ध में सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में यह निर्देश दिया गया है कि उक्त परियोजना हेतु अवमुक्त की जा रही धनराशि के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्यों पर नियमानुसार सेन्टेज चार्ज एवं लेबर्स सेस का भुगतान तथा व्यय प्रबन्धन एवं शासकीय व्यय में मितव्ययिता के सम्बन्ध में वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का विशेष रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। उक्त परियोजना में कराये जाने वाले कार्याें में गुणवत्ता एवं समय से पूर्ण कराया जाना सम्बन्धित मुख्य अभियन्ता द्वारा सुनिश्चित किया जाये