लखनऊ

लखनऊ परिक्षेत्र में 468.58 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूले गए -Deputy Transport Commissioner

लखनऊ: 24 जून (  आशीष सिंह ) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन करते हुए परिवहन विभाग अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 जून से 23 जून तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 14253 वाहनों का चालान किया गया तथा 1098 वाहनों को बंद किया गया और इससे कुल 468.58 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया। परिवहन उपायुक्त श्री निर्मल प्रसाद ने बताया कि अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 जून से 23 जून तक की गई कार्रवाई में 741 बसों का, 2435 ट्रकों का तथा 11077 अन्य वाहनों का चालान किया गया। इसी प्रकार 243 बसों, 357 ट्रकों व 498 अन्य वाहनों को इस दौरान बन्द करने की कार्यवाही की गयी। मुख्यमंत्री जी एवं परिवहन मंत्री की मंशानुरूप अनधिकृत बसों एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का परिवहन विभाग सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कर रहा है। अनधिकृत वाहनों के खिलाफ कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button