अपराध
‘इजरायली मशीन’ के नाम पर बुजुर्गों से 35 करोड़ रुपये !
कानपुर -: कानपुर में फ्रॉड पति पत्नी ने जवान बनाने की ‘इजरायली मशीन’ के नाम पर बुजुर्गों से 35 करोड़ रुपये की ठगी कर ली ! राजीव कुमार दुबे और पत्नी रश्मी दुबे ने किदवई नगर में थेरेपी सेंटर खोला, कहा इजरायली मशीन की ‘ऑक्सीजन थेरेपी’ के जरिये 60 साल के बूढ़े को 25 साल का जवान बना देगी. भला हो उन लोगों का भी जिन्होंने जवान दिखने के लिए एक थेरेपी के लिए 1-1 लाख तक दिए. फिलहाल दोनों फरार हैं |