बिजली चोरी की प्री टाईल में विधुत खण्ड तृतीय में 125377 / रु जमा हुए
मैनपुरी स्पेशल जज ईसी एक्ट मैनपुरी न्यायालय में प्री ट्रायल विद्युत चोरी के मुकदमों के निस्तारण हेतु न्यायधीश मीता सिंह द्वारा विद्युत वितरण खंड तृतीय के क्षेत्र किशनी करहल , बरनाहल , घिरोर, कुरावली ओछा के क्षेत्रों की केस को सुना गया जिनमें लगभग लगभग 44 केस लगे थे जिनमें लगभग 09 केसो में विद्युत राजसव ,शमन शुल्क विद्युत विभाग में जमा होने के आधार पर विधुत अधिवक्ता देवेंद्र कटारिया द्वारा रिपोर्ट लगाए जाने का आधार पर समाप्त किए गए तथा 10लोगों ने न्यायालय में विद्युत विभाग से आए राजस्व लिपिक ₹125377 जमा आदित्य राजस्व कर्लक द्वारा जमा कराए गए ।अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय दीपक मिश्रा ,कोर्ट क्लर्क धर्मेंद्र यादव, रनवीर सिंह न्यायालय में उपस्थित रहे विद्युत विभाग के अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह कटारिया बताया गया खंड प्रथम के क्षेत्र शहरीय के प्री टाईल केस की सुनवाई 27जून को की जाएगी जिसमे लिपक चंचल व कोर्ट कलर्क चंद्रहास यादव उपस्थित रहेंगे उपभोक्ता अपनी रसीदे न्यायालय में लेकर उपस्थित रहे ।