main slideराष्ट्रीयशिक्षा - रोज़गार

आरपीएसएसी ने सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती की परीक्षा गड़बडी के चलते निरस्त

जयपुर:आरपीएसएसी ने सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती की शनिवार को होने वाली परीक्षा को गड़बडी के चलते निरस्त कर दिया है। शनिवार सुबह नौ बजे परीक्षा शुरू होनी थी। आज समान्य विज्ञान की परीक्षा थी। उदयपुर में पेपर लीक की सूचना मिलने के बाद ये फैसला लिया गया है। पुलिस और एसओजी को जांच दे दी गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर में गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाने के बाहर नाकाबंदी की गई थी। जालोर से आ रही एक बस में पुलिस ने चेकिंग की। जिसमें कुछ परीक्षार्थी और शिक्षक थे। शिक्षक परीक्षार्थी से एक पेपर सॉल्व करवा रहे थे। जिसकी जानकारी तुरंत ही आरपीएससी को दी गई। छात्रों के पास से मिला प्रश्न पत्र, शनिवार को होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र से मैच हो गया। लोक परिवहन बस में 44 लोग में अभ्यर्थी और सात एक्सपर्ट थे। पुलिस के आला अधिकारी बेकरिया थाना पहुंच गए हैं। सभी आरोपियों को उदयपुर लाया जाएगा। एसपी विकास शर्मा पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उदयपुर पुलिस पेपर लीक को लेकर खुलासा कर सकती है।मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button