main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

Rouse Avenue Court : स्वास्थ्य मंत्री जैन की ईडी कस्टडी बढ़ी, जाने पूरा मामला…

नई दिल्ली। Rouse Avenue Court : स्वास्थ्य मंत्री जैन की ईडी कस्टडी बढ़ी, जाने पूरा मामला… प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम गुरुवार सुबह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने उनको 13 जून तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया। वहीं, कोर्ट से निकलते ही जैन की तबीयत बिगड़ गई। ईडी की टीम जैन को आरएमएल अस्पताल ले गई है।

Pakistan : देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा गया, जाने पूरी खबर

सत्येंद्र जैन पर मनी लान्ड्रिंग का आरोप है। इसी मामले में ईडी ने उनको 30 मई को गिरफ्तार किया था। इससे पहले अप्रैल महीने में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लान्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की थी।

Rouse Avenue Court : 13 जून तक हिरासत में भेजा, कोर्ट से निकलते ही तबीयत बिगड़ी

इसमें अकिंचन डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों की संपत्तियां शामिल थीं। जैन पर कथित आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियों को लान्च किया या खरीदा था। उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला आपरेटरों की 54 शेल कंपनियों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये के काले धन को भी सफेद किया था।

Incendiary speech : असदुद्दीन ओवैसी पर मामला दर्ज, देखें खबर आगे क्या होगी

जैन के पास प्रयास, इंडो और अकिंचन नाम की कंपनियों में बड़ी संख्या में शेयर थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2015 में केजरीवाल सरकार में मंत्री बनने के बाद जैन के सभी शेयर उनकी पत्नी के नाम कर दिए गए थे।

Rouse Avenue Court : जैन के समर्थन में आम आदमी पार्टी, भाजपा हमलावर

ईडी की शुरुआती कार्रवाई से ही आम आदमी पार्टी इस मामले में जैन के साथ खड़ी है। पार्टी का स्पष्ट कहना है कि जैन बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं, वो इस तरह के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हो सकते। वहीं, भाजपा लगातार यह प्रश्न कर रही है कि केजरीवाल को बताना चाहिए कि केवल एक ही पते पर 240 कंपनियां कैसे चल रहीं थीं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button