uncategrized

गोद लिए स्कूल के बच्चो को रोटरी क्लब मिड टाउन ने बाटे उपहार

गोरखपुर,,22 अक्टूबर –  रोटरी क्लब मिड टाउन ने गोद लिए गए हजारीपुर कंपोजिट पीएमवी स्कूल के छात्र छात्राओं को दीपावली पर्व पर पटाखा, मिठाई, बिस्कुट, कापी आदि अन्य सामान बितरण किया। क्लब के अध्यक्ष बाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि गोद लेने के पहले इस विद्यालय की स्थिति काफी दयनीय थी। लेकिन आज इस विद्यालय में 300 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

स्कूल में बच्चो को पीने के पानी की व्यवस्था के साथ अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। प्रदूषण को देखते हुए छात्रों को अनार व फुलझड़ी ही पटाखा में दिए गए हैं। हर त्योहारों पर स्कूल के बच्चो को उपहार स्वरूप सामान वितरण किया जाता है। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष बाल कृष्ण अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, राजकुमार बथवाल, अशोक अग्रवाल, त्रिलोकी नाथ गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button