रोशनाबाद पठानपुरा मोहल्ला बना सट्टे का अड्डा

हरिद्वार रोशनाबादड कुल एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण देश के कोने-कोने से व्यक्ति आकर अपने परिवार का पालन कर रहे हैं तो कुछ अपराधीयो ने भी इस क्षेत्र में डेरा डाल रखा है हालाकि आए दिन मित्र पुलिस के द्वारा अपराधियो को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है
वहीं दूसरी ओर थाना सिडकुल के अंतर्गत रोशनाबाद पठानपुरा मोहल्ला सट्टा रियो का अड्डा साबित हो रहा है हर दूसरी दुकान पर बैठा व्यक्ति बेखौफ सट्टे के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं
पिछले लंबे समय से रोशनाबाद छेत्र में सट्टे का कारोबार अनवरत रूप से चल रहा है। जहां वर्तमान समय में मोबाईल से यह कारोबार हाईटेक हो चुका है। बताया जाता है कि इस अवैध करोबार के बारे में सभी को पता होने के बाद भी पुलिस के द्वारा कार्यवाही चुनिंदा लोगों के लिए ही है और बड़े माफिया बच निकलते हैं ग्रामीणों को उम्मीद रहती हैं जब कोई पुलिस अधिकारी अपना पद संभालेगा तो इन अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा
अब इन खाईवालों पर रोक लगेगी किंतु यह कारोबार अब चुनिंदा जगह से पूरे गांव मोहल्ले तथा लोगों के घर तक फैल चुका है।
वहीं इस अवैध कारोबार में युवा पीढ़ी के अलावा महिलाएं भी सक्रिय है तथा यह कारोबार के सट्टा लिखने वाले से लेकर पर्ची पहुंचाने वाले तक की जानकारी पुलिस को नहीं है यह हजम नहीं होता
सट्टा लिखने वालो पर शिकंजा ना कसना स्थानीय पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं
यदि जल्द ही ऐसे अवैध कार्य करने वालों पर शिकंजा नहीं कसा गया तो हालात कितने भयानक हो सकते हैं इसका अंदाजा भी नहीं है जिसको सट्टे की लत लग रही हैं वो बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है और इस लत के लिए यदि पैसे नहीं होगे तो फिर क्षेत्र में चोरी मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ती जाएगी