खेल

रोहित शर्मा ने खोया आपा(रोहित शर्मा )

कोलम्बो :भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, सीरीज का पहला मैच टाई पर खत्म हुआ था। ऐसें में अब टीम इंडिया इस सीरीज में पिछड़ गई है। सीरीज के दूसरे मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  (रोहित शर्मा ) ऐसा कुछ करते हुए कैमरे में कैद हो गई है, इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वह लाइव मैच में ही अपनी टीम के साथ पर चिढ़ते हुए नजर आए।

रोहित शर्मा को लाइव मैच में आया गुस्सा
दरअसल, श्रीलंका की पारी के दौरान वॉशिंगटन सुंदर 33वें ओवर बार-बार गेंदबाजी करने के लिए रन-अप लेने के बाद रुक जा रहे थे, वह बार-बार अपना रन अप खोते हुए नजर आए। जिसके बाद स्लिप में खड़े रोहित शर्मा उन पर गुस्सा करते हुए नजर आए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में भागते हुए वॉशिंगटन सुंदर को मारने के लिए दौड़े, जिसे देखकर हर कोई हंसने लगा। हालांकि वह बीच में ही रुक गए और वापसी अपनी पॉजिशन पर चले गए।

वॉशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी
वॉशिंगटन सुंदर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में कमाल की गेंदबाजी की। सुंदर ने 10 ओवर में एक मेडन से 30 रन देकर तीन विकेट झटके। इससे पहले सीरीज के शुरुआती मैच में भी सुंदर ने 1 विकेट लिए था। लेकिन ये प्रदर्शन टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सका। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए हैं। कामिंदु मेंडिस ने 40 रन और दुनिथ वेलालगे ने 39 रन बनाए। इसके अलावा अविष्का फर्नांडो ने भी 40 रनों का योगदान दिया, लेकिन भारतीय टीम इसके जवाब में 208 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

रोहित शर्मा की कप्तानी पारी गई बेकार
रोहित शर्मा ने इस मैच में 44 गेंदों पर 64 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 145.45 की स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 4 छक्के जड़े। लेकिन रोहित की ये पारी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सका। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में भी अर्धशतक जड़ा था। इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। रोहित के वनडे में 10831 रन हो गए हैं। वह अब भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button