main slideअंतराष्ट्रीयखेलप्रमुख ख़बरें

रोजर फेडरर का पेशेवर टेनिस से संन्यास का ऐलान

लंदन। स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की और कहा कि अगले हफ्ते लंदन में लीवर कप उनका ‘विदाई टूर्नामेंट होगा। यह खबर अमेरिकी ओपन के समाप्त होने के बाद आयी है जिसे 23 बार की मेजर चैम्पियन सेरेना विलियम्स के करियर का अंतिम टूर्नामेंट माना जा रहा है। फेडरर के इस फैसले से टेनिस में एक युग का समापन हो जायेगा।

फेडरर ने 41 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया। 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके फेडरर जुलाई 2021 में विम्बलडन में खेलने के बाद कोर्ट पर नहीं उतरे हैं। इसके बाद उनके घुटने की कई सर्जरी हुई, इसे देखते हुए यह खबर हैरान करने वाली नहीं है।

ऑनलाइन अचानक जॉब का ऑफर तोहफा के साथ धोखा

लेकिन वह इस साल जुलाई में आल इंग्लैंड क्लब में सेंटर कोर्ट के 100 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उन्होंने कहा था कि उन्हें एक और बार वहां खेलने की उम्मीद है। फेडरर ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि अगले हफ्ते लंदन में लीवर कप उनका अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button