7.5 रुपए का स्टॉक बना रॉकेट(Rocket)

शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक बने हैं, जिन्होंने निवेशकों को खूब रिटर्न दिया है। कोविड के दौरान और उसके बाद भी कई शेयर रॉकेट (Rocket) की तेजी से छलांग लगा चुके हैं। निवेशक विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कोई शेयर छलांग लगा रहा है और उसकी स्थिति मार्केट में अच्छी है तो उसे लंबे समय तक शेयर बाजार में रखना चाहिए, ताकि निवेशकों को बड़ा मुनाफा मिल सके। हालाकि किसी भी कंपनी के शेयरों में सोच-समझकर ही निवेश की प्लानिंग करनी चाहिए।
यहां हम आज एक ऐसे ही लंबे अवधि वाले स्टॉक के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसने कुछ ही सालों में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है, यह स्टॉक आयशर मोटर्स के हैं। यह ऑटो स्टॉक, जो कभी एक पैसा स्टॉक था, अब 3,145 रुपए पर पहुंच चुका है और पिछले 20 वर्षों में, यह लगभग 7.50 रुपए से बढ़कर 3,145 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है, जिससे इसके दीर्घकालिक शेयरधारकों को लगभग 420 गुना रिटर्न दिया है। यह उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है, जिसने भारतीय शेयर बाजार में बिना किसी परेशानी के कोविड के बाद तेजी से उछाल लगाई है।
आयशर मोटर्स शेयर प्राइज हिस्ट्री
इस ऑटो स्टॉक ने YTD समय में बहुत तेजी से छलांग लगाई है, जिससे इसके शेयरधारकों को 15 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है। यह भारत में 2021 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक है , क्योंकि यह FY21 के पहले 9 महीनों में 1270 रुपए से 2500 रुपए के स्तर तक बढ़ गया। पिछले छह महीनों में, यह ऑटो स्टॉक लगभग 2600 रुपए से बढ़कर 3,145 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है, इस अवधि में लगभग 21 प्रतिशत की छलांग लगाई गई है। वहीं पिछले 10 वर्षों में, यह ऑटो स्टॉक लगभग 206 रुपए से बढ़कर 3,145 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को 1,425 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
पिछले 20 वर्षों में, यह स्टॉक एनएसई पर 7.50 रुपए के स्तर से बढ़कर 3,145 रुपए स्तर पर पहुंच चुका है। इस दौरान इसने अपने शेयरधारकों को लगभग 41,900 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालाकि इस अवधि में, हम कंपनी द्वारा विभिन्न वित्तीय वर्षों में घोषित किए गए लाभांश को शामिल नहीं कर रहे हैं।
निवेशकों को कितना हुआ मुनाफा
आयशर मोटर्स के शेयर प्राइज हिस्ट्री की बात करें तो अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपए आज 1.21 लाख रुपए हो जाता। वहीं अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस ऑटो स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपए आज 15.25 लाख रुपए हो जाता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो आज के समय में 1 लाख रुपए आज 4.20 करोड़ रुपए हो गया होता।