बडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

सोनीपत में बेखौफ होकर वारदात कर रहे लुटेरे

सोनीपत । हरियाणा (crime) के सोनीपत में लुटेरे बेखौफ होकर वारदात (crime) कर रहे हैं। सवेरे पौने 3 बजे सुखदेव ढ़ाबा मुरथल में खाना खाने के बाद गाड़ी के पास खड़े व्यक्ति पर पिस्तौल तान कर गले से 3 तोले की चांदी की चेन तोड़ ली। सफियाबाद के शराब के ठेके पर लूटपाट करने वाले भी 3 युवक थे।

अब टीचर के साथ लूटपाट में भी बाइक सवार तीन युवकों का नाम आया है। दूसरी वारदात में बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने थाना मोहाना क्षेत्र में टीचर पर लाठी-डंडों से वार कर बाइक, मोबाइल फोन, पर्स आदि लूट लिया। बताया गया है कि दिल्ली से करनाल और बठिंडा लौट रहा एक परिवार सुबह पौने 3 बजे खाना खाने के लिए जीटी रोड पर सुखदेव ढ़ाबा पर रुका था।

इनमें करनाल के सेक्टर-8 निवासी सिद्धांत, बठिंडा थर्मल कॉलोनी का रजनीश और इसकी पत्नी प्रिया गाबा खाना खाने के बाद रोड पर गाड़ी के पास खड़े थे। टीचर को पीजीआई खानपुर में दाखिल कराया गया। इससे पहले मंगलवार को लूट, छीना झपटी और चोरी की कई वारदातें सामने आई थी।

बढ़ती गुंडागर्दी से लोग भयभीत हैं। इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी की बात कह कर रिपोर्ट दर्ज कराने से इंकार कर दिया। बाद में सुरेंद्र ने थाना मुरथल में वारदात की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने दो अज्ञात युवकों पर 379B,34 IPC एवं 25-54-59 ए.एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

अपनी बाइक उसकी बाइक के आगे अड़ा कर उसे रोक लिया। युवकों ने लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद वे उसे घायल कर बाइक, पर्स और मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। टीचर श्रीपाल को राहगीरों ने पीजीआई खानपुर में दाखिल कराया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button