main slideउत्तराखंड

चालकों की कमी के चलते तीन रूटों पर नहीं चलीं रोडवेज बसें

अल्मोड़ा-  अल्मोड़ा में रोडवेज बसों का संचालन पटरी पर नहीं आ पा रहा है। डिपो में चालकों की कमी के कारण मंगलवार को तीन रूटों पर बसों का संचालन ठप रहा जिससे यात्री परेशान रहे। वहीं बसों के पहिये थमने से डिपो को एक लाख से अधिक का नुकसान झेलना पड़ा।

रोडवेज डिपो से देहरादून, चंडीगढ़, लखनऊ, दिल्ली समेत अन्य रूटों पर बसों का संचालन होता है लेकिन डिपो इन दिनों चालकों की कमी से जूझ रहा है। यहां चालकों के 23 पद रिक्त चल रहे हैं जिससे सभी रूटों पर बसों का संचालन करना निगम के लिए चुनौती बन गया है। मंगलवार को अल्मोड़ा-टनकपुर, अल्मोड़ा-बेतालघाट-दिल्ली, अल्मोड़ा-लमगड़ा-दिल्ली रूटों पर बसों का संचालन ठप रहा। यात्री स्टेशन में बसों का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें मायूसी झेलनी पड़ी।  घंटों इंतजार के बाद यात्रियों को टैक्सियों के सहारे अपने गंतव्य को रवाना होना पड़ा। रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार ने बताया कि चालकों की कमी के कारण कई रूटों पर बसों का संचालन रोकना पड़ा है। चालकों के रिक्त पदों की सूचना मुख्यालय भेजी गई है। चालक मिलते ही व्यवस्था सामान्य हो जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button