रोडवेज बस चालक की इलाज के दौरान मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भिजवाया पोस्टमार्टम हाउस
बिछवा,थाना क्षेत्र के गांव जसर ऊ के समीप एक अज्ञात वाहन ने एक ड्यूटी से वापस लौट रहे रोडवेज बस के चालक को तेजी व लापरवाही चलाते हुए टक्कर मार दी थी जिसमें में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज है तो जिला अस्पताल वहां से आगरा रेफर कर दिया था। उसे घर वापस ला रहे थे रास्ते में उनकी मौत हो गई मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर शव को का पोस्टमार्टम कराया है।
28 लीटर कच्ची शराब सहित पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
कुरावली थाना क्षेत्र के गांव गुलालपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र जगन्नाथ सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पुत्र 6 जनवरी 2023 को नरसिंह उम्र 38 वर्ष रोडवेज बस चालक की नौकरी करने के बाद घर वापस आ रहा था जैसों के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया उसकी बाइक वहीं क्षेत्र के सो गई परिवारी जनों ने पहले उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहां उसे आगरा रेफर कर दिया 18 फरवरी को उसे घर ला रहे थे तभी अंजनी के समीप उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मामले की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।