main slideअपराध

निजी कंपनी के कर्मचारियों को रोडवेज बस ने कुचला !

ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में रोडवेज बस ने एक निजी कंपनी के कर्मचारी को रौंद दिया. हादसे में चार कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं.बादलपुर में होंडा मोटर कंपनी के कर्मचारियों को यूपी रोडवेज की एक ने कुचल दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के हायर सेंटर में रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस को वहीं छोड़कर फरार . पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले ली है. पुलिस का कहना है कि बस के नंबर के आधार पर आरोपी ड्राइवर की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कर ली गई है. मृतकों की पहचान संकेश्वर कुमार निवासी मुंगेर बिहार, मोहरी कुमार निवासी बांका, बिहार, सतीश निवासी कपूरी थाना मेजा, गोपाल निवासी बागग्राम अच्छेजा,बादलपुर के रूप में की गई है. ये सभी 25 से 35 साल के बीच के उम्र के थे. जो लोग घायल हुए हैं उनकी पहचान अनुज, धर्मवीर और संदीप के रूप में कई गई है. बताया जा रहा है कि रोडवेज बस बदाऊं डिपी की थी.

बस दिल्ली की तरफ जा रही थी. हादसा होरो मोटर्स फैक्ट्री के सामने हुआ. बस ने सात लोगों की कुचल दिया. ये सभी लोग कंपनी में काम करने जा रहे थे. फिलहाल पुलिस मृतकों के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button