जलनिकासी की व्यवस्था होने से सड़कें हुई पानी-पानी
हाथरस । हाथरस (Management) में भारी बारिश से सदर कोतवाली, जिला अस्पताल सहित शहर की सड़कें पानी-पानी हो गई हैं। जलनिकासी की व्यवस्था (Management) होने से चौतरफा पानी भरा हुआ है। छोटे-छोटे बच्चों को भी स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। इन सब से शहर में पालिका द्वारा कराया गया विकास कहीं दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है।
अस्पताल में पानी होने से रोगियों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। वहीं सड़कों पर जलभराव से स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है। शहर में हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।
नगर पालिका क्षेत्र में सदर कोतवाली, जिला अस्पताल, नवीपुर, मोहनगंज, कंचन नगर, रामनपुर, पंजाबी मार्किट से लेकर शहर की अधिकांश गलियों में गंदा पानी भरा है।
बताया कि लोगों को मेरे इस संकल्प के बारे में जानकारी मिली तो लोगों ने आर्थिक मदद भी करनी शुरू दी। मैंने अपने अकाउंट की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। लोग ऑनलाइन उस पर पैसे भेज रहे हैं।
स्कूली बच्चे हाथों में जूते लेकर बारिश के गंदे पानी से होकर निकलने पर मजबूर हैं। बारिश से शहर की सड़कों पर सीवर का गंदा पानी उफना रहा है। जलभराव से शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका के दावों की पोल खोल खुल गई है।