बडी खबरें

केंद्रीय राज्य मंत्री व जिला अध्यक्ष को सौंपा सड़क सत्याग्रह का पत्र

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर:नगर के एक मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने जिले की संसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साधु निरंजन ज्योति के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल को गाजीपुर -विजयपुर सड़क सत्याग्रह का पत्र सौंपा l केंद्रीय राज्य मंत्री, खागा चेयरमेन गीता सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल को गंगा समग्र की पत्रिका भी भेंट की l

स्व. गंगा प्रसाद ने सर्व समाज में स्थापित की नई पहचान :साध्वी

केंद्रीय राज्य मंत्री व जिला अध्यक्ष को दिए अनुरोध पत्र के माध्यम से उन्हें जिले में अति उपयोगी गाजीपुर विजयपुर मार्ग के नवनिर्माण हेतु आगामी 2 अक्टूबर से नरैनी चौराहे पर सत्याग्रह के संबंध में अवगत कराया l समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ने अवगत कराया कि गाजीपुर विजयपुर मार्ग की हालत मौजूदा समय में पैदल चलने लायक नहीं बची है l अब तक इस मार्ग में की मरम्मत हुआ नवनिर्माण की दिशा में जो भी प्रशासनिक प्रयास हुए हैं, वही महज कागजी बनकर रह गए हैं l विजयपुर मार्ग निर्माण के लिए अब क्षेत्रीय जनता सीधे आर पार की लड़ाई का मन बना चुकी है l

कब्रिस्तान में अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर

मार्ग निर्माण के लिए पूर्व में जिला प्रशासन, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है l सड़क निर्माण संघर्ष समिति के स्वयंसेवकों ने मार्ग निर्माण हेतु जनवरी 2023 में जगह-जगह हनुमान चालीसा पाठ किया l फरवरी व मार्च महीने में हवन पूजन, पदयात्रा करके जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकर्षक किया l धरना प्रदर्शन के माध्यम से भी मार्ग निर्माण की मांग हुई, लेकिन सड़क निर्माण की दिशा मे सकारात्मक प्रयास नहीं हुआ l सड़क संघर्ष समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि अब 2 अक्टूबर से सत्याग्रह किया जाएगा l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button