सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा माह
शामली,सुरक्षित एवं सुगम यातायात हेतु सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना महत्वपूर्ण कार्य है जिसके निमित्त जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानको के प्रति जागरूक किया जाना आवश्यक है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, शामली, श्री रोहित राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा नियमों के सम्बन्ध में जनमानस के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से दिनांक 05.01.2023 से दिनांक 04.02.2023 तक विशेष सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत आज दिनांक को शासन द्वारा निर्धारित प्रोग्राम जिसमें ऑटों/ ई-रिक्शा बस व टैक्सी चालकों की बैठक उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें लगभग 32 ई-रिक्शा/ बस /टैक्सी चालक उपस्थित हुए। इस अवसर पर चालकों को संबोधित करते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि अपने वाहन का कर अद्यतन जमा करके एवं वैध ड्राईविंग लाईसेंस के साथ ई-रिक्शा का संचालन करें उनके द्वारा अपील की गयी की स्वयं भी सुरक्षित चलें एवं अन्य लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखें। साथ ही यह भी चेतावनी दी गयी कि ई-रिक्शा में स्कूली बच्चों का सुरक्षा के दृष्टिगत कदापि परिवहन न करें। इस अवसर पर यात्रीकर अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा चालकों से अपील की गयी कि यात्रा के दौरान महिला यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।इस दौरान श्री राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव यात्रीकर अधिकारी, श्री आलोक संगल, श्री प्रभाष कुमार एवं कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें। इसके अलावा सड़क सुरक्षा महा के दृष्टिगत सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा 11 ई-रिक्शा ऑटो के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी।