main slideराज्य

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्म दिवस के अवसर पर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह !

जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत दिनांक 23 जनवरी, 2023 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्म दिवस के अवसर पर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि दिनाकं 23 जनवरी को प्रातः 11ः00 बजे सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का आयोजन जनपद में विभिन्न स्थलों जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर किया जायेगा।

उन्होंने मानव श्रृंखला बनाये जाने एवं सड़क सुरक्षा हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम में समस्त विभागों से एक-एक अधिकारी को जनपदीय नोडल अधिकारी नामित किये जाने तथा स्थलवार नोडल अधिकारी बनाये जाने के निर्देश दिये। जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी, तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी तथा ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाये। उन्होंने मानव श्रृंखला बनाये जाने वाले स्थलों/मार्ग के रूट डायवर्जन एवं यातायात की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह हेतु रूट एवं स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश आर0टी0ओ0, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को दिये। उन्होंने मानव श्रृंखला में समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, एनजीओ, स्वयं सेवी स्थाओं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या में सहभागिता कराते हुए सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक किये जाने हेतु प्रतिभाग कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

उन्होंने मानव श्रृंखला बनाये जाने में 500मी0 में प्वाइंट निर्धारित कर सेक्टर बनाकर अध्यापकों/पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि मानव श्रृंखला में स्कूली कक्षा-8 से 12 के बच्चों के द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित स्लोगन एवं डिस्प्लेकार्ड भी लेकर जागरूकता हेतु प्रदर्शित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जनपद में आयोजित होने वाली सभी मानव श्रृृंखला में एम्बूलेन्स की व्यवस्था, मेडिकल किट एवं चिकित्सकों सहित व्यवस्था कराये जाने तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को रूट पर सफाई की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नुक्कड नाटक भी भीड वाले स्थलों एवं बाजार में आयोजित कराये जाने के साथ विभिन्न विद्यालयों एवं एनसीसी/ एनएसएस के बैण्ड बाजों की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। पेयजल हेतु पानी के टैंकर की व्यवस्था एवं बच्चों हेतु जलपान की व्यवस्था भी कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना को रोकने एवं बचाव हेतु चिन्हित किये गये ब्लैक स्पाटों पर साइनेज/रम्बल स्ट्रिप लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एक कन्ट्रोल रूम भी बनाये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानव श्रृंखला आयोजित किये जाने हेतु स्थलों पर बेहतर यातायात व्यवस्था एवं रूट डायवर्जन किया जाए। उन्होंने मानव श्रृंखला में छोटे-छोटे सेक्टर बनाकर अधिकारियों की तैनाती करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्या, ज्वाइंट मजिस्टेªट श्री आर0जगत सांई, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव, अपर पुलिस अधिक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्रा सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button