main slideउत्तर प्रदेश

कुरावली के राजकीय महिला महाविद्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई

कुरावली –  जनपद मैंनपुरी के थाना व तहसील कुरावली में राजकीय महिला महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली जिसमे राहगीरों को जागरूक किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा बच्चो को गाइड कर कुरावली घिरोर रॉड पर निकलने वाले वाहन चालकों को सुरक्षा नियम की शपत दिलाते हुए वाहन नियमानुसार चलाने की हिदायत दी।
आपको बताते चले कि राजकीय महिला महाविद्यालय कुरावली में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. सन्तोष कुमार और सभी शिक्षकों की देख रेख में छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा जन-जन को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के बारे में नारे लगाकर जागरूक किया गया और सीट बेल्ट लगाने के लिए और हेलमेट का प्रयोग करने के लिए जानकारी दी गई। यह सड़क सुरक्षा रैली कुरावली के महाविद्यालय से घिरोर रॉड पर निकाली गई। इस रैली में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सन्तोष कुमार, डॉ. अंजना जादौन, नीतू अग्रवाल, डॉ० अल्पी मित्तल मौजूद रहे। तो वही विद्यालय की छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button