एनएसएस के एक दिवसीय शिविर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एवं बालिका सुरक्षा, स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

मैनपुरी,डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया मैनपुरी में प्राचार्य डॉ0 पुष्पा कश्यप के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया, जिसका विषय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एवं बालिका सुरक्षा रहा। एक दिवसीय शिविर के आयोजन हेतु प्राचार्य डॉ पुष्पा कश्यप ने हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि एक दिवसीय शिविर की शुरुआत लक्ष्य गीत के साथ प्रारंभ हुआ। प्रथम सत्र में श्रमदान करते हुए महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक एवं प्रेरित किया। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की संकल्पना प्रस्तुत कर सभी स्वस्थ रहें स्वच्छ रहें हेतु जागरूक किया। तत्पश्चात एनएसएस स्वयंसेवकों ने करहल इटावा रोड पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत स्वयंसेवकों द्वारा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रयोग एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें ।यातायात नियम के पालन पर सभी को जागरुक एवं प्रेरित किया। बालिका सुरक्षा जागरूकता पर लोगों को सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा बताए गए हेल्पलाइन नं की जानकारी एवं बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उन को सशक्त बनाने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने कहा कि सड़क एक्सीडेंट में कमी तभी आएगी जब लोग जागरूक होंगे। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें एवं लोगों को जागरूक करते हुए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रोग्राम ऑफिसर जयप्रकाश यादव असिस्टेंट प्रोफेसर प्रमोद कुमार स्वयंसेवक भानु प्रताप साधना अब्दुल शोएब राहुल दीपक अनुज अनमोल आयुषी तिवारी प्रियांक तिवारी देवेंद्र खुशी राठौर अंशिका चौहान वैभव दिक्षित अभय प्रताप मुस्कान आदेश हर्ष कुमार आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।