main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Road plan : सड़क निर्माण के क्षेत्र में पूरे देश में जाने अव्वल कौन…..

नई दिल्ली। Road plan : सड़क निर्माण के क्षेत्र में पूरे देश में जाने अव्वल कौन….. साल 2021-22 के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत सड़क निर्माण के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 30 जिलों की सूची जारी की गई है।

Road plan : सड़क निर्माण के क्षेत्र में पूरे देश में अव्वल रहा जम्मू-कश्मीर का उधमपुर, टाप 30 जिलों की सूची जारी

इसमें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का उधमपुर जिला पहले स्थान पर रहा है। यहां 2021-22 के दौरान 644.05 किलोमीटर सड़क निर्माण हुआ। वहीं, दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश का मंडी (421.888 किमी) और तीसरे स्थान पर उत्तराखंड का पिथौरागढ़ (363.888 किमी) रहा।

bright sun : उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी…..

केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने एक ट्वीट में यह सूची साझा करते हुए लिखा कि पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण में लक्ष्य प्राप्त करने में पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और पहला स्थान पाने के लिए उधमपुर को बधाई।

Missile technology : सालिड फ्यूल डक्टेड रामजेट का सफल परीक्षण……

इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उधमपुर की उपायुक्त इंदू कंवल छिब को धन्यवाद भी कहा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 2000 में की थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button