सड़क हादसे का चालक फरार

राजनांदगांव। मुंबई-हावड़ा (absconding) नेशनल हाईवे- 53 पर सड़क हादसे में मां,बेटे और 5 साल की मासूम (तीन लोगों) की मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान शिवनंदन, उसकी मां और बेटी तीनों की मौत (absconding) हो गई। कुछ महीने पहले भी एक पुलिया से टकराकर एक कार में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 5 लोग जिंदा ही जल गए थे।
हादसे में पति-पत्नी और 3 बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया गया हादसा गंडई क्षेत्र में सड़क पर अचानक मवेशी के आ जाने से हुआ था। मवेशी को बचाने के चक्कर में पिकअप पलट गया था। मृतकों के नाम राज टंडन (24 वर्ष), सरजू टंडन (25 वर्ष) और भुवन लाल (65 वर्ष) थे। मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। दीवान टोला में रहने वाले मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।