main slideप्रमुख ख़बरें

मध्यप्रदेश में भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले,सरकार ने जारी किया अलर्ट

भोपाल। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में निचली बस्तियों में पानी भर गया है। वहीं, नदी नाले उफान पर होने की वजह से लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि सरकार ने बाढ़ के लिए अलर्ट जारी किया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड सहित तमाम बचाव टीमें तैनात कर दी गई हैं।

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा प्रदेश में भारी वर्षा के कारण नर्मदा और बेतवा सहित अन्य नदियों के किनारों पर रहने वाले लोगों अलर्ट किया गया है। सभी से अपील की गई है कि वो ऊंचे स्थानों की ओर चले जाएं। विदिशा में  रात को 3:30 घंटे में 8 इंच बारिश हुई है। स्थिति अब नियंत्रण में हैं। राहत और बचाव कार्य चल रहा है। कोई जनहानि नहीं हुई है। होमगार्ड,एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित हमारी सभी टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद हैं।

गृह मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा भोपाल संभाग के आसपास बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। विशेष स्थिति विदिशा की रही है। अब स्थिति सामान्य रही है। पानी लगभग उतर गया है। दूसरी जगह पर पानी उतर रहा है। 55 लोग राहत केंद्रों में है। 3 मोटर बोट से लोगों को रेस्क्यू किया गया है। खास बाढ़ की स्थिति विदिशा में बंटी नगर, सागर की पुलिया, कन्हैया खेड़ा, सुभाष नगर में थी।

कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रभावितों को कैंपों में पहुंचा दिया गया है। पुलिस लाइन में पानी भरा था, उनको ऊपर की मंजिल में शिफ्ट किया गया है। बेतवा में सुबह पानी कम था, लेकिन हमने बेतवा और नर्मदा नदी के किनारे पर अलर्ट किया है। किनारे पर बसे लोगों को ऊपर जाने को कहा गया है।

विदिशा: रात भर से हो रही मूसलाधार बारिश से शहर जलमग्न हो गया है। बस्तियों और घरों में पानी भर गया है। हालात ऐसे हैं कि यहां सड़क पर नाव चल रही हैं। स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। प्रशासन राहत कार्य में जुट गया है।
रायसेन जिले में छोटे नदी नालों में उफान के चलते कई निचली बस्तियों में पानी भरने की खबरें सामने आई हैं।

बैतूल: लगातार हो रही बारिश के कारण ताप्ती नदी उफान पर आ गयी है। जलस्तर बढऩे के कारण यहां बने पारसडोह डैम के 2 गेट 50 सेमी तक खोले गए। डैम से प्रति सेकण्ड 117 क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है। गेट खुलने के बाद सभी संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।

नर्मदापुरम: सोमवार सुबह एक युवक बाइक समेत बह गया। युवक जिले के बनखेड़ी क्षेत्र में ओल नदी के ऊपर बने पुल से बह रहे पानी के बीच बाइक निकाल रहा था, लेकिन तेज बहाव के कारण युवक भी बाइक के साथ करीब 40 से 50 फीट तक नदी में बहता चला गया। हालांकि अच्छी बात ये रही कि बहते हुए किनारे के पास पहुंचने पर युवक ने तैरकर अपनी जान बचाई। लेकिन उसकी बाइक नदी में बह गई।

छिंदवाड़ा: कन्हान नदी उफान पर है। जिले के रोमाकोना में गहरानाला पुल के ऊपर से नदी का पानी बह रहा है। इस वजह से छिंदवाड़ा-नागपुर नेशनल हाईवे बंद हो गया है।

चीन और पाकिस्तान ने संयुक्त नौसैनिक अभ्यास शुरू किया

खरगोन: सेंगाव की बोराड़ नदी में बाढ़ आ गई। पुलिया डूबने से खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे बंद हो गया है। कुंदा नदी का भी जलस्तर बढ़ रहा है।
मध्यप्रदेश में 1 जून से 11 जुलाई की सुबह तक करीब 10 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक सामान्य बारिश 9 इंच होती है। यह सामान्य से 5त्न ज्यादा है। आज गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button