उत्तराखंडप्रमुख ख़बरें
जोशीमठ में भू धंसाव और मकानों में दरार का खतरा

उत्तराखंड:उत्तराखंड के जोशीमठ में भू धंसाव और मकानों में दरार का खतरा अभी टला नहीं है. उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के बीच सामने आए इस खतरे से दहशत की स्थिति है. स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रशासनिक टीम ने सर्वे के बाद यहां चौकसी बढ़ा दी है. प्रशासन ने इस भवन को येलो जोन में रख दिया है. नया मामला जोशीमठ के गांधीनगर में देखने को मिला है. जिस भवन में नई दरारें देखी गई हैं, उसके आसपास के भवनों में पहले से दरारें आ चुकी हैं और प्रशासन ने इन मकानों पर रेड स्टीकर लगाया है.