खेल

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, टेस्ट में ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज

मैनचेस्टर -:  भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वो अब तक इस सीरीज में 462 रन बना चुके हैं, जो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. पहले स्थान पर 619 रनों के साथ कप्तान शुभमन गिल हैं, जबकि तीसरे नंबर पर केएल राहुल 421 रन बना कर खड़े हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू हो गया है. जहां भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

पहले दिन के खेल में सबसे बड़ा मोड़ उस समय आया जब टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. उस समय वो 37 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. क्रिस वोक्स की तेज गेंद को रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पंत खुद को चोटिल कर बैठे. अब वो दोबारा भारत के लिए बल्लेबाजी कर पाएंगे या नहीं ये सबसे बड़ा प्रशन बना हुआ है, लेकिन उससे पहले पंत ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

इस मैच से पहले ऋषभ पंत विदेशी धरती पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 1000 रन बनाने से केवल 19 रन दूर थे. जैसे ही उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन 19 रन बनाने में कामयाब हुए वैसे ही वो विदेशी धरती पर 1000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में इससे पहले ऐसा किसी भी विकेटकीपर नही किया था.
इसके अलावा ऋषभ पंत ने इस मैच में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वो अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का मारने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पंत के छक्कों की तादाद अब 89 हो गई जो कि रोहित शर्मा से एक छक्का ज्यादा है. भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्का मारने वाले खिलाड़ी का नाम वीरेंद्र सहवाग है. उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में 91 छक्के जड़े थे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button