बडी खबरें
#Rio: मेडल से सिर्फ 0.1 प्वाइंट दूर रह गए, अपने आखिरी ओलिंपिक में फेवरेट राइफल का इस्तेमाल नहीं कर पाए थे बिंद्रा
रियो डि जेनेरिया.भारत को रियो ओलिंपिक में सोमवार को शूटिंग में ब्रॉन्ज मिलते-मिलते रह गया। बीजिंग ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के टाईब्रेकर में वो कमाल नहीं कर सके, जिससे मेडल मिलता। वे 163.8 स्कोर के साथ चौथे नंबर पर रहे। 0.1 प्वाइंट स्कोर और होता तो ब्रॉन्ज मेडल भारत के खाते में जुड़ जाता। मेडल फिसलने के पीछे एक बड़ी ट्रैजडी जुड़ी हुई है। पसंदीदा राइफल के साथ गिर पड़े थे बिंद्रा…
– दरअसल, सोमवार सुबह वे अपनी राइफल के साथ गिर पड़े थे। इस हादसे में उनकी पसंदीदा राइफल का साइट टूट गया था। बता दें कि साइट के जरिए देखकर ही शूटर निशाना लगाता है।
– इस वजह से इवेंट के दौरान अभिनव को दूसरी राइफल के साथ उतरना पड़ा। हादसे के वक्त वहां मौजूद सीनियर जर्नलिस्ट दिग्विजय ने इस बात का जिक्र सोशल साइट पर किया है।
– इस वजह से इवेंट के दौरान अभिनव को दूसरी राइफल के साथ उतरना पड़ा। हादसे के वक्त वहां मौजूद सीनियर जर्नलिस्ट दिग्विजय ने इस बात का जिक्र सोशल साइट पर किया है।
अभिनव ने कहा- इसे राज ही रखें, क्योंकि…
– बिंद्रा ने सीनियर जर्नलिस्ट से इस हादसे का खुलासा नहीं करने का रिक्वेस्ट भी किया था।
– बिंद्रा ने कहा- इस बारे में किसी और को न बताएं, क्योंकि लोगों को लगेगा कि ऐसा हुआ नहीं है, बल्कि क्रिएट किया गया है।
– बिंद्रा ने सीनियर जर्नलिस्ट से इस हादसे का खुलासा नहीं करने का रिक्वेस्ट भी किया था।
– बिंद्रा ने कहा- इस बारे में किसी और को न बताएं, क्योंकि लोगों को लगेगा कि ऐसा हुआ नहीं है, बल्कि क्रिएट किया गया है।
रिप्लेसमेंट में मिली राइफल से फैमिलियर नहीं हो सके
– बिंद्रा रिप्लेसमेंट में मिली राइफ से फैमिलियर नहीं हो सके थे। टारगेट पर फोकस करने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन मेडल तक नहीं पहुंच सके।
– बिंद्रा रिप्लेसमेंट में मिली राइफ से फैमिलियर नहीं हो सके थे। टारगेट पर फोकस करने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन मेडल तक नहीं पहुंच सके।
ऐसा रहा 10 मीटर एयर राइफ का रिजल्ट
– ओलिंपिक शूटिग सेंटर में बिंद्रा ने फाइनल में 163.8 प्वाइंट के साथ चौथा स्थान हासिल किया।
– वे एक वक्त दूसरी और तीसरी पोजिशन पर चल रहे थे, लेकिन बाद में उनकी परफॉर्मेंस गिरती गई।
– इस इवेंट में इटली के निकोलो कैम्प्रीयानी ने 206.1 प्वाइंट के साथ गोल्ड, यूक्रेन के शेरी कुलीस ने 204.6 प्वाइंट के साथ सिल्वर और रूस के ब्लादिमीर मासलेनीकोव ने 184.2 प्वाइंट स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीता।
– निकोलो ने फाइनल ओलिंपिक रिकॉर्ड कायम किया। लंदन में ब्रॉन्ज जीतने वाले गगन नारंग भी इसी इवेंट में चुनौती पेश की थी, लेकिन वे क्वालिफिकेशन राउंड से बाहर हो गए थे।
– ओलिंपिक शूटिग सेंटर में बिंद्रा ने फाइनल में 163.8 प्वाइंट के साथ चौथा स्थान हासिल किया।
– वे एक वक्त दूसरी और तीसरी पोजिशन पर चल रहे थे, लेकिन बाद में उनकी परफॉर्मेंस गिरती गई।
– इस इवेंट में इटली के निकोलो कैम्प्रीयानी ने 206.1 प्वाइंट के साथ गोल्ड, यूक्रेन के शेरी कुलीस ने 204.6 प्वाइंट के साथ सिल्वर और रूस के ब्लादिमीर मासलेनीकोव ने 184.2 प्वाइंट स्कोर के साथ ब्रॉन्ज जीता।
– निकोलो ने फाइनल ओलिंपिक रिकॉर्ड कायम किया। लंदन में ब्रॉन्ज जीतने वाले गगन नारंग भी इसी इवेंट में चुनौती पेश की थी, लेकिन वे क्वालिफिकेशन राउंड से बाहर हो गए थे।
– 33 साल के बिंद्रा एलान कर चुके थे कि वे ओलिंपिक के बाद रिटायरमेंट लेंगे।