बडी खबरें
#Rio: बॉक्सिंग में विकास की हार, बैडमिंटन में श्रीकांत और सिंधू क्वार्टर फाइनल में
स्पोर्ट्स डेस्क. ओलिंपिक का 10वां दिन भी भारत के लिए बिना मेडल के निकल गया। लेकिन बैडमिंटन से भारत के लिए दो अच्छी खबरें आईं। किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधू अपने-अपने इवेंट में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। हालांकि, दूसरे गेम्स में इंडियन एथलीट्स का खराब प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। बॉक्सिंग के क्वार्टर फाइनल में विकास कृष्ण की हार के साथ भारत की चुनौती खत्म हो गई। एथलेटिक्स में ललिता बाबर, सरबानी नंदा और रणजीत माहेश्वरी ओलिंपिक से बाहर हो गए। ग्रीको-रोमन कुश्ती में रविंदर खत्री पहले राउंड में ही हार गए। श्रीकांत पहुंचे क्वार्टर फाइनल में…
– राउंड ऑफ 16 मुकाबले में भारत के किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क के शटलर जेन ओ जोर्गेंसेन को मात दी। श्रीकांत ने ये मैच 2-0 से जीता। उन्होंने दोनों गेम 21-19, 21-19 से जीते।
– अब क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत का मुकाबला बुधवार को चीन के लिन डेन से होगा।
सिंधू भी आखिरी आठ में पहुंची
– वुमन्स सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधू ने चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग को हरा दिया। ये मैच सिंधू ने 21-13 और 21-15 से जीता।
– पहला गेम जीतने के लिए सिंधू ने 19 मिनट लिए, वहीं दूसरा गेम उन्होंने 21 मिनट में जीता।
– अपना पहला ओलिंपिक खेल रहीं पीवी सिंधू का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला चीन की वांग यिहान से होगा।
बॉक्सिंग में भारत की चुनौती खत्म
– बॉक्सिंग में पुरुषों की 75 किलो मिडलवेट कैटेगरी में विकास कृष्ण क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गए। उन्हें उज्बेकिस्तान के बॉक्सर बक्तेमीर मेलिकुजीव ने एकतरफा 3-0 से हरा दिया। पूरे मुकाबले में उज्बेक बॉक्सर विकास यादव पर भारी पड़ा। उज्बेक बॉक्सर ने ये मैच 79 प्वाइंट के मुकाबले 90 के स्कोर से जीता। विकास मेडल से केवल एक जीत दूर थे। लेकिन इस हार के साथ ही बॉक्सिंग में भारत की चुनौती खत्म हो गई। इससे पहले शिवा थापा और मनोज कुमार पहले ही हारकर बाहर हो गए थे।
ललिता बाबर का सफर खत्म
– महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में ललिता बाबर 10वें नंबर पर रहीं। ललिता ने ये रेस 9:22.74 मिनट में पूरी की। ललिता 32 साल बाद इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला थीं। इस रेस का गोल्ड मेडल बहरीन की रुथ जेबेट ने जीता। सिल्वर केन्या की हाइविन और ब्रॉन्ज मेडल अमेरिका की एमा कोबर्न को मिला।
एथलेटिक्स में लगे कई झटके
– एथलेटिक्स के 200 मीटर इवेंट में सरबानी नंदा पहले ही राउंड में बाहर हो गईं। सरबानी अपनी हीट में 6th नंबर पर रहीं, जबकि ओवर ऑल उनका नंबर 55वां रहा।
– उधर, मेन्स ट्रिपल जम्प इवेंट में रणजीत माहेश्वरी क्वालिफिकेशन राउंड से आगे नहीं बढ़ पाए और फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके।
– रणजीत अपने ग्रुप में 15वें और ओवरऑल 30वें नंबर पर रहे।
– मेन्स ग्रीको-रोमन 85 किलोग्राम रेसलिंग में रविंदर खत्री राउंड ऑफ 16 में हारकर बाहर हो गए। रविंदर को हंगरी के विक्टर लोरिंक्ज ने 4-0 से मात दी।