खेल

रिंकू सिंह (Rinku Singh) होंगे टीम में शामिल!

आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने वाले रिंकू सिंह(Rinku Singh)  ने इस टी20 लीग के पिछले एडिशन में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था. भारतीय टीम को बैक टू बैक टूर्नामेंट में खेलना है. ऐसे में भारतीय सेलेक्शन युवाओं के लिए फूंक फूंककर कदम रख रही है. वह सभी युवा खिलाड़ियों को विंडीज दौरे पर नहीं भेजना चाहती थी. क्योंकि विंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया को आयरलैंड से टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद भारत को एशिया कप में हिस्सा लेना है. एशिया कप के बाद टीम इंडिया को अपे घर में वनडे विश्व कप खेलना है.भारतीय सेलेक्टर्स उन्हें आयरलैंड दौरे पर भेजने की तैयारी कर रहे हैं. भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा.
भारतीय चयकनकर्ता हर युवाओं को आगामी सीरीज में आजमाने की कोशिश करेगी. सेलेक्टर्स इस खिलाड़ियों को आगामी लंबे सीजन को ध्यान में रखते हुए तरोताजा रखना चाहती है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि रिंकू और अन्य खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्हें सेलेक्शन कमेटी आयरलैंड  दौरे पर भेजेगी. चयनकर्ता एक ही सीरीज में सभी को नहीं आजमाना चाहते. भारतीय वनडे टीम में शामिल 7 खिलाड़ी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उन्हें अगस्त के अंत में एशिया कप भी खेलना है.

रिंकू सिंह और ऋतुराज गायकवाड़जैसे खिलाड़ी आयरलैंड सीरीज के लिए टीम में शामिल किए जाएंगे. क्योंकि बोर्ड को एशियाड ( के लिए भी टीम भेजनी होगी जिसका आयोजन चीन में होना है. ऐसे में सेलेक्शन कमेटी ने अलग अलग सीरीज में अलग अलग खिलाड़ियों को भेजने का फैसला लिया है. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा टी20 20 को जबकि तीसरा और आखिरी मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा. (
भारतीय चयन समिति ने बोर्ड से भारत ए टीम के दौरों में बढ़ोतरी करने की मांग की है ताकि इन दौरों पर खिलाड़ियों को परखा जा सके और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच प्रैक्टिस मिल सके. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  इस समय दुनिया की कई क्रिकेट बोर्ड से ए टूर के लिए संपर्क में है
अजीत अगरकर के चीफ सेलेक्टर बनने के बाद यह पहली मीटिंग थी जब चयनकर्ताओं ने विंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का ऐलान किया है. अगर आईसीसी वर्ल्ड टी20 चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं. भारत ने साल 2008 में साउथ अफ्रीका में टी20 विश्व कप अपने नाम किया था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button