Rimjim sprays : पूर्वी यूपी में बादलों की बहार, जाने पूरी खबर
लखनऊ। Rimjim sprays : पूर्वी यूपी में बादलों की बहार, जाने पूरी खबर… उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बादलों का जमावड़ा लग चुका है। इनसेट सैटेलाइट की फोटो भी पुष्टि कर रही है। अब गर्मी और उमस से जल्द राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हवा में नमी पर्याप्त है। मानसूनी हवाएं लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय भी हो चुकी हैं। हल्का दबाव का क्षेत्र भी बना तो रिमझिम फुहारें पड़ना शुरू हो जाएंगी। वहीं बुधवार की दोपहर तक तापमान ज्यादा नहीं रहा।
Presidential Candidates : द्रौपदी मुर्मू के नाम पर विपक्ष में लगेगी सेंध, जाने पूरी मामला
अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस ही रहा। बावजूद इसके हवा में आद्रता का प्रतिशत 69 फीसदी होने की वजह से गर्मी महसूस ज्यादा हुई। वहीं, एक दिन पहले पड़ी हल्की फुहार के बाद तेज धूप और पुरवइया हवा ने उमस बढ़ा दी है। भोर तक तो हवा में ठंडक रही लेकिन उसके बाद धूप निकलते ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार अच्छी बारिश के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Rimjim sprays : कोरोना मरीजों की संख्या में बुधवार को रिकार्ड इजाफा हुआ है
कोरोना मरीजों की संख्या में बुधवार को रिकार्ड इजाफा हुआ है। 24 घण्टे की जांच में लखनऊ में 191 नए मरीज मिले हैं। 13 फरवरी को 204 सबसे अधिक मरीज मिले थे। जबकि मंगलवार को 132 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। रोजाना छह से सात हजार लोगों की जांच कराई जा रही है। लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।
Rimjim sprays : मानसूनी हवाएं सक्रिय, कब होगी झमाझम बारिश
सबसे ज्यादा आलमबाग में 29 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सरोजनीनगर में 22 लोग संक्रमित मिले हैं। इन्दिरानगर में 19 लोगों में वायरस मिले हैं। सिल्वर जुबली इलाके में 15, चिनहट में 14, रेडक्रास में 13 आदि अन्य इलाकों में पाजिटिव मरीज मिले हैं। सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल के मुताबिक बाहर से आने वालों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है।
Local body elections : निर्दलीयों के खाते में 20 अध्यक्ष पद, जाने पूरा मामला
उन्होंने बताया कि मई तक के नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है। जल्द ही जून तक पाजिटिव आने वालों की रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि अभी कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। वायरस के ओमीक्रान वैरिएंट की ही पुष्टि हुई है। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि कुल 18 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
Rimjim sprays : करीब 589 मरीज होम आईसोलेशन में हैं
करीब 589 मरीज होम आईसोलेशन में हैं। इनमें 60 फीसदी मरीज बिना लक्षण वाले हैं। बाकी 40 फीसदी मरीज सर्दी-जुकाम और बुखार के हल्के लक्षण वाले हैं। सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि वायरस से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। भीड़-भाड़ में जाने से बचें।