main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराजनीतिराज्यलखनऊ

Rhetoric : ……आजम खां के परिवार को मनाने रामपुर पहुंचे जयंत चौधरी, जाने पूरी मामला

रामपुर। Rhetoric : ……आजम खां के परिवार को मनाने रामपुर पहुंचे जयंत चौधरी, जाने पूरी मामला समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज मोहम्मद आजम खां के परिवार को मनाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। सपा के गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी बुधवार को आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम से मिलने के लिए पहुंचे। दोनोें नेताओं की लगभग सवा घंटे तक बातचीत हुई। इसमें आजम समर्थकों की ओर से अखिलेश के खिलाफ बयानबाजी की बात उठी। बाद में जयंत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आजम के परिवार पर बहुत जुल्म किया है।

 Rhetoric : बेटे अब्दुल्ला और पत्नी तजीन फात्मा से की बात

दोनों नेताओं की बातचीत के बाद जयंत ने मीडिया को बताया कि आजम खां के परिवार का प्रदेश सरकार उत्पीड़न कर रही है। सरकार बड़े पैमाने पर गैर संवैधानिक कार्य कर रही है। यही नहीं बिना कानूनी आधार के सीधे बुलडोजर चला रही है। माना जा रहा है कि जयंत चौधरी यहां मुलाकात के लिए सपा अध्यक्ष की ओर से ही भेजे गए थे लेकिन जयंत ने पत्रकारों से इस बात से इन्कार किया। जयंत ने आजम खां की पत्नी पूर्व सांसद डाक्टर तजीन फात्मा से भी बात की।

भाजपा का Bulldozer मुसलमानों व दलितों पर दिखा रहे गैरकानूनी ताकत, जाने पूरी खबर

पिछले दिनों आजम के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने अखिलेश यादव के खिलाफ बयानबाजी की थी। यह भी कहा था कि उन्हें अब हमारे कपड़ों से बदबू आती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ठीक ही कह रहे थे कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि आजम खां जेल से बाहर आएं। उनके इस बयान के बाद आजम खां के दूसरे समर्थकों ने भी सपा मुखिया के खिलाफ बयानबाजी की।

पुरोहित कल्याण बोर्ड गठित करने का दिया आदेश – CM Yogi Adityanath

जयंत और अब्दुल्ला के बीच समर्थकों की बयानों को लेकर भी चर्चा हुई, लेकिन परिवार के लोगों ने नाराजगी जताई या मान गए। इसे लेकर जयंत चौधरी कुछ नहीं बोले और न ही अब्दुल्ला ने कोई बात की। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के समय समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन हुआ था। सपा मुखिया अखिलेश यादव और रालोग अध्यक्ष जयंत चौधरी ने साथ-साथ कई सभाएं की थीं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button