जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम सम्बन्धी समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सुलतानपुर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज कोविड-19 एल-1 केयर सेन्टर केएनआईटी गेस्ट हाउस में प्रातः 09 बजे कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम सम्बन्धी समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने एल-1 प्रभारी को निर्देशित किया कि लाइट, पानी, भोजन, साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन आदि सभी सुविधाएं कोविड-19 मानक के अनुसार सुनिश्चित की जाये। उन्होंने होम आइसोलेशन में रखे गये सभी व्यक्तियों का टेंपरेचर और पल्स ऑक्सीमीटर से प्रतिदिन आर0आर0टी0 टीम द्वारा लिया जाये।
उन्होंने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड नियंत्रण केन्द्र द्वारा होम आइसोलेशन में रखे हुए व्यक्तियों की स्वास्थ्य जानकारी लिये जाने का निर्देश उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में उसी व्यक्ति को रखा जायेगा, जिनके पास इंफ्रारेड थर्मामीटर एवं पल्स ऑक्सीमीटर होना आवश्यक है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित चिकित्सा टीम आदि उपस्थित रहे।