main slideउत्तर प्रदेश

एसडीएम रामनारायण वर्मा की नगर पंचायत कार्यालय में की समीक्षा बैठक !

कुसमरा ( मैनपुरी ) –  नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायत में बीएलओ द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची सत्यापन आदि की समीक्षा एसडीएम ने नगर पंचायत सभागार में की। उन्होंने बीएलओ से कार्य को शत प्रतिशत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। सांय एसडीएम रामनरायण वर्मा ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर वार्ड 10 के सभी बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी बीएलओ अपने अपने वार्ड में घर घर जाकर मतों का सत्यापन करें और नए वोट बड़ाने में तेजी लाएं। बीएलओ किसी के दबाव में कार्य ना करें। इस मौके पर तहसीलदार विशाल सिंह, ईओ अभय रंजन, वैभव यादव, बीएलओ सत्यप्रकाश, किरण, कुंवरवती, हिना, नवीन, कमलेश, सतीश कनौजिया, सुदेश, मोहम्मद आजम, कल्पना, अमित मिश्रा, पंकज यादव, शिवकुमार अवस्थी आदि मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button