main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंराज्यराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री आवास में होगी मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा बैठक

नई दिल्ली । हाल (review meeting) ही में मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, तब से ही नए मोदी कैबिनेट की संभावना जताई जा रही थी। नकवी के पास अल्पसंख्यक मामलों का विभाग था जबकि आरसीपी सिंह के पास इस्पात मंत्रालय था। राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों(review meeting)  ने बैठकें कीं।

पहले प्रदेश प्रभारियों की बैठक हुई। वही 6 जुलाई को स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक मामलों के विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए किस मंत्रालय के काम में और तेजी लाने की जरूरत है या किन मंत्रालय का कामकाज कमजोर चल रहा है, उसकी लिस्टिंग भी इससे हो जाएगी।

कुछ नए चेहरों को भी शामिल किए जाने की चर्चा है। माना जा रहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव के पहले ये आखिरी फेरबदल हो सकता है।मंत्री परिषद की यह बैठक इस लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी कामकाज की समीक्षा के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना बन सकती है। इसके बाद यदि PM जरूरी समझेंगे तो मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। फरवरी में नया बजट आना है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button