राज्य

डीएम की अध्यक्षता मे राजस्व विभाग की बैठक हुई सम्पन्न

जौनपुर. – जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की बैठक शुक्रवार देर सायं कलेक्ट्रट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के द्वारा आर.सी वसूली की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की और आर.सी वसूली में मडियाहूं व शाहगंज की स्थिति खराब पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आर.सी वसूली की प्रक्रिया की गति को बढ़ाने एवं इसकी फीडिंग पोर्टल पर कराए जाने हेतु निर्देशित किया।

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत नूरुद्दीन खां गर्ल्स कॉलेज में वृक्षारोपण सम्पन्न

उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी आरसी वसूली की स्थिति पेंडिंग है उसे निस्तारित कराएं। समस्त उपजिलाधिकारी लगातार इसकी समीक्षा भी करें।नदियों के किनारे स्थित ऐसे गांव जो प्रत्येक वर्ष बाढ़ के पानी से प्रभावित होते हैं वहां पर निरीक्षण कराए। इसके साथ ही उन्होंने ई-खसरा तथा जल जीवन मिशन की भी समीक्षा की।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button