प्रदेश में सेवाओं का बदला चित्र जुड़िये ऑन सेवामित्र
( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी( ब्यूरो रिपोर्ट) :जिला रोजगार सहायता अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि सेवायोजन विभाग द्वारा सेवामित्र पोर्टल का संचालन किया जा रहा है। इस पोर्टल के माध्यम से जनपद के ऐसे नियोजक, दुकानदार जो जन सामान्य सेवायें यथा प्लम्बर, ब्यूटीशियन, टेलर्स, कारपेन्टर, ड्राइवर, टूर एण्ड टेवल्स, मोटर मैकेनिंक, इलैक्ट्रीशिन, फ्रिज, ए.सी. मैकेनिंक, आर.ओ. टेक्नीशियन, हेयर कटिंग एवं सैलून, मसाज आदि प्रकार की सेवायें उपलब्ध कराते है वह संस्थान सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित सेवामित्र पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकते है। पंजीयन कराने के उपरान्त संस्थान द्वारा अपने यहॉं काम करने वाले कारीगरों को वह सेवामित्र के रूप में जोड़ सकते है, ऑनलाइन प्लेटफार्म होने के कारण कोई भी आम व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार पोर्टल के माध्यम से उक्त सेवाओं का लाभ प्रतिस्पर्धात्मक कीमत में प्राप्त कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए ट्रोल फ्री नं.- 155330 पर या जिला सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।