अपराधउत्तर प्रदेश
मॉर्निंग वॉक के लिए निकले रिटायर्ड दरोगा की अज्ञात वाहन से कुचल कर मौके पर दर्दनाक मौत !

विचार सूचक – (राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर –उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत पहरवापुर गांव निवासी रिटायर्ड दरोगा छेदीलाल उम्र 65 वर्ष प्रतिदिन की तरह बुधवार सुबह लगभग 5 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे।तभी बिंदकी-चौड़गरा मार्ग में प्राथमिक विद्यालय के समीप अज्ञात वाहन ने रिटायर्ड दरोगा को कुचल दिया। जिसके चलते मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ।दुर्घटना की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। दुर्घटना के बाद मृतक के परिजन रो-रोकर बेहाल है।