प्रमुख ख़बरेंराज्य

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा-2022 का रिजल्ट जारी

जयपुर । राजस्थान पुलिस (Recruitment Exam-) कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (Recruitment Exam-) -2022 का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया। एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट ‘police.rajasthan.gov.in’ पर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

रिटन में क्वालिफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40, ओबीसी को 35, एससी को 30 और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 25 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे। पीईटी परीक्षा के लिए चयनित कैंडिडेट्स की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर दी हुई है।

एक बार फिर रिजल्ट को क्रॉस चेक किया जा रहा है। ताकि किसी तरह की गलती या भूल की गुंजाइश न रहे। एडीजी बिनीता ठाकुर ने बताया कि 4,388 पदों पर यह भर्ती परीक्षा कराई गई थी। इसका का पूरा रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जाएगा।

परीक्षा इसी साल 13 मई से 16 जुलाई के बीच आयोजित हुई थी। अब रिटन टेस्ट में शार्ट लिस्ट अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए जल्द ही बुलाया जायगा। यह क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

उसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। एडीजी ने बताया कि राजस्थान में 13 से 16 मई तक 3 दिन कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिटन एग्जाम हुआ था। 14 मई का पेपर आउट होने के बाद जुलाई में ढाई लाख अभ्यर्थियों का रिटन दोबारा लिया गया।

लिखित परीक्षा में चयनित कैंडिडेट्स को अब पीईटी/पीएसटी परीक्षा देनी होगी। इसमें सिलेक्ट होने के बाद मेरिट के आधार पर उनका अंतिम चयन होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button